सरिया में इनौस की बैठक
सरिया. इनौस के बैनर तले शनिवार को जैन धर्मशाला सरिया में बैठक हुई़ अध्यक्षता संतोष कुमार शर्मा व संचालन जिम्मी चौरसिया ने किया़ बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे़ लोगों ने आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाकपा माले के पक्ष में कार्य करने का निर्णय लिया़ दर्जनों लोगों ने भाकपा […]
सरिया. इनौस के बैनर तले शनिवार को जैन धर्मशाला सरिया में बैठक हुई़ अध्यक्षता संतोष कुमार शर्मा व संचालन जिम्मी चौरसिया ने किया़ बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे़ लोगों ने आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाकपा माले के पक्ष में कार्य करने का निर्णय लिया़ दर्जनों लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की. विधायक श्री सिंह ने अपने कार्य व उपलब्धि को बताते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा एवं पुल-पुलिया का निर्माण विकास का परिचायक है़ आगामी चुनाव में लाल लहर को और भी वृहद करने की बात कही गयी़ इनौस के कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन से कार्य करने की बात कही़ मौके पर प्रखंड सचिव भोला मंडल, मोहम्मद हसन, दानिश अंसारी,संजय यादव, सुरेश यादव, पप्पू मंडल,सौकत अली समेत अन्य लोग उपस्थित थे़