अंजुमन कमेटी की बैठक में अखाड़ा कंपीटीशन का निर्णय

चित्र परिचय-33. निर्णय के बाद खुशी का इजहार करते अंजुमन कमेटी के लोगगांडेय. शनिवार को महेशमुंडा फुटबॉल मैदान में महेशमुंडा अंजुमन कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम सरवर व उप मुखिया मो असफाक ने की. इस दौरान मुहर्रम के मौके पर चेहल्लुम के दिन अखाड़ा कंपीटीशन का निर्णय लिया गया. मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:03 PM

चित्र परिचय-33. निर्णय के बाद खुशी का इजहार करते अंजुमन कमेटी के लोगगांडेय. शनिवार को महेशमुंडा फुटबॉल मैदान में महेशमुंडा अंजुमन कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम सरवर व उप मुखिया मो असफाक ने की. इस दौरान मुहर्रम के मौके पर चेहल्लुम के दिन अखाड़ा कंपीटीशन का निर्णय लिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टरमुंडा मदरसा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि सामाजिक एकता, भाईचारा व युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अखाड़ा प्रतियोगिता की जानी चाहिए. सर्वसम्मति से तय हुआ कि अखाड़ा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के अलावा बेस्ट प्लेयर, बेस्ट टीम समेत अन्य प्रतिभा को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर अंजुमन के सेकरेटरी रहमान अंसारी, कोषाध्यक्ष मुख्तार मिर्जा समेत मो इम्तियाज, मो मुमताज, मो मकसूद, मो पिंकु, मो शमशेर, मो इमरान समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version