हाजियों से मिले विधायक

गांडेय. शनिवार को गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में विधायक डॉ अहमद गिरनियां व डोकीडीह गये और आजमीने हज से वापस लौटे हाजियों से मिले. मौके पर हाजी इदरीश, मो अकबर समेत कई मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:03 PM

गांडेय. शनिवार को गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में विधायक डॉ अहमद गिरनियां व डोकीडीह गये और आजमीने हज से वापस लौटे हाजियों से मिले. मौके पर हाजी इदरीश, मो अकबर समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version