डीएसइ ने रोका तीन सीआरसी का वेतन
फोटो 44दो रिसोर्स शिक्षक के कार्यकलाप की जांच का दिया आदेशगिरिडीह. डीएसइ महमूद आलम ने शनिवार को सदर बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की. बैठक में बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने पर डीएसइ ने संकुल साधनसेवी प्रदीप विश्वकर्मा, रघुनंदन लाल रजक व किरण कुमार वर्मा के वेतन पर अगले आदेश तक रोक […]
फोटो 44दो रिसोर्स शिक्षक के कार्यकलाप की जांच का दिया आदेशगिरिडीह. डीएसइ महमूद आलम ने शनिवार को सदर बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की. बैठक में बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने पर डीएसइ ने संकुल साधनसेवी प्रदीप विश्वकर्मा, रघुनंदन लाल रजक व किरण कुमार वर्मा के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही डीएसइ ने रिसोर्स शिक्षक आदित्य मंडल व मो जाफर के कार्यकलाप की जांच करने का आदेश एपीओ अभिनव सिन्हा को दिया. समय पर प्रतिवेदन जमा करें : डीएसइबैठक में डीएसइ ने निर्देश दिया कि कार्य का प्रतिवेदन समय पर दें. अन्यथा दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएसइ ने संकुल साधनसेवियों के अनुश्रवण प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की और सभी सीआरपी को तीन स्कूल का निरीक्षण प्रतिदिन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को पर्याप्त मात्रा में राशि व चावल उपलब्ध करा दी गयी है. अगर कहीं एमडीएम बाधित रहा तो संकुल साधनसेवियों पर कार्रवाई होगी. डीएसइ ने असैनिक कार्य की भी समीक्षा की और एक माह के अंदर शौचालय व किचन शेड बनाने का निर्देश दिया. मौके पर बीइइओ अबुल बफा, मथुरा प्रसाद पांडेय, एपीओ अभिनव सिन्हा, बीपीओ मोहिनी तिर्की व श्रद्धा कुमारी, जेइ कुमारी पूजा आदि मौजूद थी.