सनातन धर्म का ह्रास चिंताजनक : शंकराचार्य

चित्र परिचय: 39- कथा कहते जगतगुरु शंकराचार्य जमुआ. काशी के धर्म पीठाधीश्वर स्वामी जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि दिनों दिन सनातन धर्म का ह्रास चिंताजनक है. वे जमुआ के प्रतापपुर में पूर्व सरपंच तोषमान राय के यहां आयोजित कथा में बोल रहे थे. हमारे देश में सुशासन की कामना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:03 PM

चित्र परिचय: 39- कथा कहते जगतगुरु शंकराचार्य जमुआ. काशी के धर्म पीठाधीश्वर स्वामी जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि दिनों दिन सनातन धर्म का ह्रास चिंताजनक है. वे जमुआ के प्रतापपुर में पूर्व सरपंच तोषमान राय के यहां आयोजित कथा में बोल रहे थे. हमारे देश में सुशासन की कामना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि धर्म पुल्लिंग शब्द है और राजनीति स्त्रीलिंग शब्द. जिस घर से पुरुष जाति का स्वामित्व समाप्त हो जाये और महिलाओं का अधिकार हो जाये, उस घर का क्या होगा भगवान ही मालिक है? आज हमारे देश के राजनीतिक दलों व जनता को धर्म की ओर उन्मुख होकर कार्य करना चाहिए तभी हमारी सभ्यता व संस्कृति की परंपरा की रक्षा हो सकती है.