दूरसंचार सेवा ठप, बढ़ी परेशानी
पांच दिनों से बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में लटका है तालामधुबन. इन दिनों मधुबन स्थित बीएसएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज खस्ताहाल है. विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पिछले पांच दिनों से टेलीफोन एक्सचेंज में ताला लटका हुआ है. एक्सचेंज बंद रहने के कारण दूरसंचार सेवा पर व्यापक असर पड़ रहा है. ब्रॉड बैंड सेवा भी […]
पांच दिनों से बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में लटका है तालामधुबन. इन दिनों मधुबन स्थित बीएसएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज खस्ताहाल है. विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पिछले पांच दिनों से टेलीफोन एक्सचेंज में ताला लटका हुआ है. एक्सचेंज बंद रहने के कारण दूरसंचार सेवा पर व्यापक असर पड़ रहा है. ब्रॉड बैंड सेवा भी है. भारत वर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा ने बताया कि दूरसंचार सेवा ठप रहने से काफी परेशानी हो रही है. लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. एटीएम व रेलवे टिकट बुकिंग पर भी व्यापक असर पड़ रहा है.