विस चुनाव की तैयारी को ले बीडीओ ने की बैठक
डुमरी.विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए डुमरी के बीडीओ मनोज कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बीडीओ के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में मतदान के लिए कलस्टर बनाने, कलस्टर तक मतदानकर्मियों को सुरक्षित ले जाने व वापस लाने के साथ ही सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रखंड का […]
डुमरी.विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए डुमरी के बीडीओ मनोज कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बीडीओ के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में मतदान के लिए कलस्टर बनाने, कलस्टर तक मतदानकर्मियों को सुरक्षित ले जाने व वापस लाने के साथ ही सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रखंड का एक बड़ा हिस्सा उग्रवाद प्रभावित होने के कारण अधिकारियों ने सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर सुरक्षित मतदान की रणनीति बनायी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी प्रखंड में नौ कलस्टर होगा. प्रखंड कार्यालय कलस्टर को अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थानांतरित किया जायेगा. अन्य कलस्टर पहले की तरह ही मंझलाडीह, खुद्दीसार, भंडारो, अतकी, निमियाघाट, भरखर, असुरबांध व झारखंड कॉलेज में होगा. बैठक में सीओ दीप्ति प्रिया कुजूर, डुमरी थाना प्रभारी श्याम प्रसाद सिंह व निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद सहित अन्य कई कर्मी उपस्थित थे.