भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
डुमरी. डुमरी प्रखंड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहन महतो पर आचार संहिता उल्लंघन करने का एक मामला दर्ज हुआ है. डुमरी के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 25 अक्तूबर से ही चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता […]
डुमरी. डुमरी प्रखंड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहन महतो पर आचार संहिता उल्लंघन करने का एक मामला दर्ज हुआ है. डुमरी के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 25 अक्तूबर से ही चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. 28 अक्तूबर से ही डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है. इसके बावजूद इसरी बाजार स्थित तेरापंथी कोठी में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बैठक की है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. इस प्राथमिकी की पुष्टि आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी अवध नारायण प्रसाद व निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने की है. गौरतलब हो कि 28 अक्तूबर को भाजपा ने प्रत्याशी के चयन के लिए कार्यकर्ताओं की रायशुमारी को लेकर एक बैठक आयोजित की थी.