बाइक से गिरकर तीन जख्मी
राजधनवार : आदर्श कॉलेज राजधनवार से पार्ट थ्री का फॉर्म भर कर लौटने के क्रम में बरजो मोड़ के पास बाइक का पहिया फिसल जाने से उस पर सवार तीन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गये. तीनों का इलाज रेफरल हॉस्पिटल धनवार में चल रहा है. घटना के बाबत बताया जाता है कि डोरंडा निवासी राहुल सुमन […]
राजधनवार : आदर्श कॉलेज राजधनवार से पार्ट थ्री का फॉर्म भर कर लौटने के क्रम में बरजो मोड़ के पास बाइक का पहिया फिसल जाने से उस पर सवार तीन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गये. तीनों का इलाज रेफरल हॉस्पिटल धनवार में चल रहा है.
घटना के बाबत बताया जाता है कि डोरंडा निवासी राहुल सुमन सिन्हा, सुरभि मिश्र और शिल्पा मिश्र परीक्षा फॉर्म भरने आदर्श कॉलेज गये थे. वापसी के क्रम में बरजो मोड़ के पास बाइक का पहिया फिसल गया. जिससे वे तीनों घायल हो गये. राहुल को अधिक व दोनों छात्राओं को मामूली चोट लगी है.