पीरटांड़. राष्ट्रीय निर्धन सह मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा में पीरटांड़ के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उपेक्षित इलाका कहे जाने वाले पीरटांड़ प्रखंड के कुड़को मवि के छह बच्चों ने यह छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि हरलाडीह के चार व चिरकी के तीन बच्चों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है. पीरटांड़ से उत्तीर्ण इन 17 बच्चों को सालाना 12 हजार रु की छात्रवृत्ति मिलेगी. मवि कुड़को से उत्तीर्ण बच्चों में सृष्टि कुमारी, निशु कुमारी, अभिषेक कुमार, खुशबू हांसदा, आशा कुमारी व गायत्री कुमारी हैं. प्रधान शिक्षक सुशील कुमार ने शुक्रवार को जारी रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए छात्रों की सफलता के लिए शिक्षकों की मेहनत को सराहा है. यहां के शिक्षकों में सुशील कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, रामलाल महतो, संयोजिता कुमारी, भोला प्रसाद महतो व मितलाल महतो शामिल हैं. मवि हरलाडीह से प्रिंस कुमार, विक्रम कुमार, मनु कुमारी व दिशा कुमारी ने यह परीक्षा पास की है. इसी तरह मवि चिरकी से सौरभ कुमार, काजल कुमारी व तुलसी राय उत्तीर्ण हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है