26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : 15 पिकअप वैन से 125 से अधिक मवेशियों की हो रही थी तस्करी, 4 गिरफ्तार

गिरिडीह में 17 पिकअप वैन पर करीब 150 मवेशियों की तस्करी हो रही थी. पुलिस ने सभी वैन और मवेशियों को जब्त कर लिया है. लोगों में आक्रोश है. मास्टरमाइंड फरार है.

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैडा में मवेशी तस्करों के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. यह खुलासा उस वक्त हुआ, जब ग्रामीणों के सहयोग से बगोदर थाना की पुलिस ने 125 से अधिक मवेशी लदे 15 पिकअप वैन को जब्त किया. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है.

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब्त किए 15 पिकअप वैन

मवेशी लदे एक साथ 15 वाहनों के पकड़े जाने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. दरअसल, शनिवार (16 मार्च) को सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के गैडा, लक्षिबागी से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 15 पिकअप वैन को ग्रामीणों के सहयोग से बगोदर पुलिस ने जब्त कर लिया. सभी पिकअप वैन में मवेशी लदे थे.

Cow Smuggling In Giridih Jharkhand
मवेशी तस्करी को गिरिडीह पुलिस ने किया फेल.

15 पिकअप वैन पर लदे थे 125 मवेशी

बताया गया है कि पिकअप वैन पर करीब 125 मवेशी लदे थे. हालांकि, इस दौरान सभी गाड़ियों के चालक फरार हो गए. इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों से भरी गाड़ियां पकड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश का महौल देखने को मिला. जब्त की गई कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे थे.

Cattle Smuggling Giridih News Today
गिरिडीह : 15 पिकअप वैन से 125 से अधिक मवेशियों की हो रही थी तस्करी, 4 गिरफ्तार 4

तीन मवेशियों की मौत की खबर

फिलहाल गिरिडीह पुलिस ने इन सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मवेशी तस्करी के दौरान दो बछड़े की मौत हो गयी है. वहीं, पिकअप भी पलट गया. मौके पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धंनजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी पहुंच कर सभी पिकअप वैन को जब्त करते हुए मवेशियों को गोशाला भेजने की तैयारी में जुट गए.

Also Read : झारखंड : गिरिडीह में थमने का नाम नहीं ले रही पशु तस्करी, हर दिन नये तरीका अपना रहे तस्कर

पुलिस के हटते ही 5 मवेशी लदे पिकअप वैन ले भागे तस्कर

बता दें कि बगोदर जीटी रोड में मवेशियों को पकड़े जाने के बाद संतुरपी के एक लाइन होटल के पीछे भी मवेशी से लदी गाड़ियों को पकड़ कर रखा गया था. जहां इस दौरान बगोदर पुलिस ने पकड़े गए गाड़ियों की गिनती की और इस दौरान जीटी रोड लक्षिबागी के पास भी मवेशी लदे पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही. इसे लेकर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और मवेशी लदे पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया.

16Gir 52 2
गिरिडीह : 15 पिकअप वैन से 125 से अधिक मवेशियों की हो रही थी तस्करी, 4 गिरफ्तार 5

इसके बाद पुनः पुलिस उक्त लाइन होटल के पास पहुंचीं तो जब्त मवेशियों से लदी पिकअप वैन में से पांच पिकअप वैन को लेकर चालक भाग चुके थे. मवेशियों से लदे पिकअप वैन को पकड़ने वाले में भाजपा नेता आशीष कुमार बोर्डर, धनंजय सिंह, विहिप के विवेक भागवत, बजरंग दल के अनिश गौरव, पटेल बजरंगी, समय सिंह आदि युवक शामिल थे.

झारखंड, बिहार और बंगाल के नंबर प्लेट लगे थे वैन पर

बता दें कि पकड़े गए मवेशियों से लदी हर पिकअप वैन में विभिन्न देवी- देवताओं के नाम से चलाया जा रहा था. साथ ही तीन राज्यों के नंबर प्लेट लगा कर इसपशु तस्करी का कारोबार किया जा रहा था.

Also Read : गिरिडीह पुलिस ने खदेड़कर पकड़े मवेशियों से भरे ट्रक, 80 मवेशी बरामद, हिरासत में दस तस्कर

डुमरी और निमियाघाट पुलिस ने पकड़ी दो मवेशी लदी पिकअप वैन

इधर शुक्रवार की देर रात को गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी और निमियाघाट थाना पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 19 मवेशियों से भरी दो पिकअप वैन को जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैया पुल के पास की है. इस दौरान पुलिस ने मवेशी लदी ( जेएच – 10 बीपी -0824 और जेएच 09 एके – 8751) को जब्त किया. इन दोनों गाङियों में कुल 19 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लोड कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

इस दौरान पुलिस ने दोनों गाड़ियों से कुल चार लोगों डुमरी के बरहमसिया का रियाज अंसारी, मनान अंसारी, मनसुर अंसारी और सदीक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक, मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, सअनि परमेश्वर टोप्पो के अलावा डुमरी और निमियाघाट थाना के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें