कई स्थानों पर खुले मतदाता सुविधा केंद्र : डीसी

गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि आसन्न विधान सभा चुनाव 2014 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने तथा भयमुक्त होकर मत डालने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने, अर्हता पूरी करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए कई स्थानों पर मतदाता सुविधा केंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:08 PM

गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि आसन्न विधान सभा चुनाव 2014 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने तथा भयमुक्त होकर मत डालने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने, अर्हता पूरी करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए कई स्थानों पर मतदाता सुविधा केंद्र की स्थापना की गयी है. डीसी ने कहा कि मतदाता सुविधा केंद्र की स्थापना प्रत्येक विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय कक्ष व सभी अंचल कार्यालय में की गयी है. उन्होंने बताया कि धनवार विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, बगोदर विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कृष्ण कुमार सिंह, जमुआ विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, गांडेय विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी रामचंद्र पासवान, गिरिडीह विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ जुल्फीकार अली, डुमरी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ पवन कुमार मंडल बनाये गये है. डीसी ने कहा कि मतदाता सुविधा केंद्रों पर सभी प्रकार के प्रपत्र होंगे. साथ ही विभिन्न मतदाता सूची की प्रति भी उपलब्ध रहेगी.

Next Article

Exit mobile version