गिरिडीह. मुहर्रम की आठवीं को मुसलिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने इमामबाड़ों में हजरत हुसैन के सदके में मीठी खीर का फातिहा कराया. इस दौरान इमामबाड़ों में दरगाही व मुजाबिर के नेतृत्व में मिलन की रस्म अदा की गयी और अपने-अपने इमामबाड़ों में अखाड़ा का आयोजन कर हैरत अंगेज खेलों का प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व मुहर्रम की सातवीं को इमामबाड़ों में फातिहा के बाद मुहम्मदिया निशान खड़ा किये गये और केला काटने की रस्म अदा की गयी. रस्म अदा की गयी : गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम की आठवीं को इमामबाड़ा में मीठी खीर के फातिहा के बाद अखाड़ा मिलन हुआ. इसके उपरांत अखाड़ा कमेटियों ने अपने तय क्षेत्र के स्थानों पर जाकर खेल प्रदर्शन किया. इसके पूर्व मुहर्रम की सातवीं के मुहम्मदिया निशान खड़ा करने के उपरांत शाम को केला काटे गये. इस दौरान अंजुमन कमेटी व अखाड़ा कमेटियों के नेतृत्व में जुलूस निकाले गये तथा तय ठिकानों पर अखाड़ा के खेलों की नुमाइश हुई. मौके पर बड़कीटांड़ इमामबाड़ा के दरगाही मो. कुरबान, मुजाबिर मो. सलीम, स्थानीय अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मो. रहमान, अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष समशुल अंसारी समेत कई मौजूद थे. इधर प्रखंड के गांडेय, परमाडीह, दलवाडीह, रक्सकुट्टो, अहारडीह, पहरीडीह, फुलजोरी, बरमसिया, गोराडीह, भंडरकुुंडा समेत विभिन्न मुसलिम बहुल क्षेत्र में मुहर्रम को ले तरह तरह के रस्मों के अलावा खेल प्रदर्शन का दौर जारी रहा.
लेटेस्ट वीडियो
मुहर्रम : इमामबाड़ों में की गयी मीठी खीर का फातिहा
गिरिडीह. मुहर्रम की आठवीं को मुसलिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने इमामबाड़ों में हजरत हुसैन के सदके में मीठी खीर का फातिहा कराया. इस दौरान इमामबाड़ों में दरगाही व मुजाबिर के नेतृत्व में मिलन की रस्म अदा की गयी और अपने-अपने इमामबाड़ों में अखाड़ा का आयोजन कर हैरत अंगेज खेलों का प्रदर्शन किया गया. इसके […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
