काला बिल्ला लगाकर करेंगे विरोध

गिरिडीह. इस बार मुहर्रम में मुसलिम समुदाय के लोग काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे. लोग अखाड़ा भी नहीं खेलेंगे और बाजा भी नहीं बजायेंगे. यह निर्णय कमलजोर रजा मदरसा में आयोजित बैठक में लिया गया. इस दौरान शहरी व मुफस्सिल इलाके के सैकड़ों मुसलिम समुदाय के लोग मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:08 PM

गिरिडीह. इस बार मुहर्रम में मुसलिम समुदाय के लोग काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे. लोग अखाड़ा भी नहीं खेलेंगे और बाजा भी नहीं बजायेंगे. यह निर्णय कमलजोर रजा मदरसा में आयोजित बैठक में लिया गया. इस दौरान शहरी व मुफस्सिल इलाके के सैकड़ों मुसलिम समुदाय के लोग मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि शांति समिति की बैठक में उनकी बातांे को नहीं सुना गया है. बैठक के बाद लोगों ने काला बिल्ला भी लगा कर विरोध जताया. इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गयी है. सीरामपुर चौरासी के सदर मो ताजउद्दीन ने कहा कि शांति समिति की बैठक के दौरान उनलोगों की बातों पर नहीं ध्यान दिया गया. इससे मुसलिम समुदाय आहत है. इधर मामले पर डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि सभी विवाद को सलटा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version