न्यू स्पोर्टिंग क्लब घटियारी विजयी
बेरमो फोटो जेपीजी 5-9 परिचय प्राप्त करते नावाडीह. विनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में नेहरु युवा केंद्र बोकारो के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति नावाडीह द्वारा तीन दिवसीय अंतर युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता शुरु हुई. उद्घाटन नावाडीह थाना क्षेत्र के एसआई चेरबो उरांव, समिति के सचिव वासुदेव शर्मा ने किया. पहला मैच आदर्श […]
बेरमो फोटो जेपीजी 5-9 परिचय प्राप्त करते नावाडीह. विनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में नेहरु युवा केंद्र बोकारो के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति नावाडीह द्वारा तीन दिवसीय अंतर युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता शुरु हुई. उद्घाटन नावाडीह थाना क्षेत्र के एसआई चेरबो उरांव, समिति के सचिव वासुदेव शर्मा ने किया. पहला मैच आदर्श क्लब नावाडीह व न्यू स्पोर्टिंग क्लब घटियारी के बीच खेला गया. जिसमें घटियारी ने 4-2 से नावाडीह को पराजित किया. फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जायेगा. जिसमें बीडीओ मुख्य अतिथि होंगे. मौके पर भुनेश्वर महतो, सोनाराम हेम्ब्रम, दशरथ ठाकुर, अनवर अंसारी, डेगो महतो, अजय शर्मा, सीताराम मांझी, भुनेश्वर तुरी, जगदीश महतो, तुलसी महतो, राजू महतो, बैजनाथ महतो आदि उपस्थित थे.