नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार
विशाल शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमणसरिया. गुरुनानक जयंती के अवसर पर सरिया में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी़ इस दौरान नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार, जो श्रद्धा कर सेंवदे, गुर पार उतारणहार आदि नारों से पूरा सरिया बाजार गूंज उठा़ सिख समुदाय द्वारा निकाली गयी पंच प्यारों की झांकी आकर्षण का […]
विशाल शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमणसरिया. गुरुनानक जयंती के अवसर पर सरिया में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी़ इस दौरान नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार, जो श्रद्धा कर सेंवदे, गुर पार उतारणहार आदि नारों से पूरा सरिया बाजार गूंज उठा़ सिख समुदाय द्वारा निकाली गयी पंच प्यारों की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा़ जयंती को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव जसपाल सिंह चावला ने बताया कि बीते सप्ताह से गुरुद्वारा में अखंड पाठ चल रहा था़ नित प्रभात फेरी कार्यक्रम भी किया गया़ देर शाम तक मंदिर में भजन कीर्तन व प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम किया गया़ गुरु के दिवान सजाने के कार्यक्रम के बारे में बताया गया़ श्री चावला ने गुरु के संदेशों के बताते हुए कहा कि नानक साहेब पूरे विश्व में शांति व भाई चारा का संदेश देते रहे़ इस मौके पर सिख समुदाय के सदस्यगण उपस्थित थे़