झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण ने की चादरपोशी

जमुआ. जमुआ के झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण दास बुधवार को अपने समर्थकों के साथ लंगटा बाबा समाधि स्थल पर पहुंचे और चादरपोशी की. इसके बाद उन्होंने जमुआ व देवरी प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ समाधि स्थल परिसर में बैठक भी की. अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो खलील रइन ने की. झाविमो प्रत्याशी श्री दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

जमुआ. जमुआ के झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण दास बुधवार को अपने समर्थकों के साथ लंगटा बाबा समाधि स्थल पर पहुंचे और चादरपोशी की. इसके बाद उन्होंने जमुआ व देवरी प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ समाधि स्थल परिसर में बैठक भी की. अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो खलील रइन ने की. झाविमो प्रत्याशी श्री दास ने कहा कि अलग राज्य के बाद बाबूलाल मरांडी ने अपने 28 माह के कार्यकाल में जो विकास किया, वह किसी के कार्यकाल में नहीं हुआ है. यहां की जनता बाबूलाल को सत्ता का बागडोर सौंपने के लिए गोलबंद हो चुकी है. मौके पर रवींद्र कुमार यादव, उप प्रमुख प्रवीण कुमार साहू, विकास कुमार मंडल, मो ताहिर हुसैन, मो सुलेमान अंसारी, अशोक वर्मा, रूपलाल दास, महेंद्र वर्मा, पंसस लखन दास, सुरेश वर्मा, मो नईम, बमशंकर उपाध्याय, अनवर अंसारी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version