भाजपा प्रत्याशी लालचंद ने मांगा समर्थन
चित्र परिचय: 24- प्रशांत जायसवाल से बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी व अन्य इसरी बाजार. डुमरी विधान सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी लालचंद महतो ने बुधवार को डुमरी दक्षिणी के जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल से उनके आवास में मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा. ज्ञात हो कि श्री महतो व श्री जायसवाल डुमरी सीट से […]
चित्र परिचय: 24- प्रशांत जायसवाल से बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी व अन्य इसरी बाजार. डुमरी विधान सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी लालचंद महतो ने बुधवार को डुमरी दक्षिणी के जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल से उनके आवास में मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा. ज्ञात हो कि श्री महतो व श्री जायसवाल डुमरी सीट से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन लालचंद महतो ने टिकट हासिल करने में बाजी मार ली. श्री महतो आज जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय के साथ प्रशांत जायसवाल के आवास पहुंचे थे. इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि इस चुनाव में डुमरी सीट भाजपा की झोली में जायेगी. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से चुनाव में जुट रहें है. प्रशांत जायसवाल भी टिकट के दावेदार थे, लेकिन अब वे पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन महतो, दिनेश महतो, श्याम कृष्ण वासुदेव, महावीर सिंह, कृष्णकांत शर्मा, कृष्णकांत भगत, डुमरचंद महतो, निर्मल जायसवाल, नीलकंठ महतो आदि उपस्थित थे.