एनआरएलएम के संचालन को ले डीसीसी का गठन
गिरिडीह. एनआरएलएम के संचालन को लेकर जिला समन्वयक समिति का गठन शुक्रवार को किया गया है. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा समिति के अध्यक्ष होंगे, वहीं डीडीसी दिनेश प्रसाद उपाध्यक्ष व एलडीएम अरविंद कुमार संयोजक होंगे. जिला समन्वय समिति में नाबार्ड के डीडीएम, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक व जिला समन्वयक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक […]
गिरिडीह. एनआरएलएम के संचालन को लेकर जिला समन्वयक समिति का गठन शुक्रवार को किया गया है. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा समिति के अध्यक्ष होंगे, वहीं डीडीसी दिनेश प्रसाद उपाध्यक्ष व एलडीएम अरविंद कुमार संयोजक होंगे. जिला समन्वय समिति में नाबार्ड के डीडीएम, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक व जिला समन्वयक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक व एसएचजी फेडरेशन के प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है. डीसी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आहूत करे ताकि एनआरएलएम अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध एसएचजी समूह को दिये जाने वाले ऋण की समीक्षा हो सके. डीआरडीए के ज्ञापांक 2312 दिनांक 01.11.14 के आदेशानुसार डीसी ने प्रखंड स्तर पर बीएलबीसी की बैठक निर्धारित कर आवश्यक समीक्षा करने का भी निर्देश दिया.