विवाहिता का शव पहुंचा मामा घर, शोक
ससुरालवालों पर दहेज के लिए जिंदा जलाने का आरोप बेंगाबाद. थाना क्षेत्र के किशनीचक निवासी दुंदो महतो की 35 वर्षीया पुत्री बबिता देवी को ससुराल वालों ने मारपीट कर जिंदा जला दिया. यह आरोप मृतका के मामा दशरथ का है. सूचना मिलने पर वह जामताड़ा जिला अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के जोरी गांव पहुंचे और […]
ससुरालवालों पर दहेज के लिए जिंदा जलाने का आरोप बेंगाबाद. थाना क्षेत्र के किशनीचक निवासी दुंदो महतो की 35 वर्षीया पुत्री बबिता देवी को ससुराल वालों ने मारपीट कर जिंदा जला दिया. यह आरोप मृतका के मामा दशरथ का है. सूचना मिलने पर वह जामताड़ा जिला अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के जोरी गांव पहुंचे और अपनी भगिनी का शव लेकर फिटकोरिया आये. शव पहुंचने पर गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने मामा घर में ही रहती थी और मामा ने उसका विवाह कराया था. श्री यादव का कहना है कि जोरी गांव में उन्होंने अपनी भगिनी का विवाह खिरू यादव के पुत्र गुल्टन यादव से किया था, लेकिन विवाह के बाद से ही दहेज को ले ससुराल वाले प्रताडि़त करते थे. गुरुवार को उसकी भगिनी को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया. कहा कि नारायणपुर थाना को लिखित सूचना दे दी गयी है.