चुनाव संगठन के बूते जीता जाता है : सालखन
केराडाबर में झामुमो का पंचायत स्तरीय सम्मेलन संपन्नगांडेय. कोई भी चुनाव संगठन के बूते ही जीता जाता है. झामुमो कार्यकर्ता क्षेत्र में संगठन पर ध्यान दें. यह बातें झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन ने कही. वे शुक्रवार को गांडेय के केराडाबर में आहूत पंचायत स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. श्री सोरेन ने […]
केराडाबर में झामुमो का पंचायत स्तरीय सम्मेलन संपन्नगांडेय. कोई भी चुनाव संगठन के बूते ही जीता जाता है. झामुमो कार्यकर्ता क्षेत्र में संगठन पर ध्यान दें. यह बातें झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन ने कही. वे शुक्रवार को गांडेय के केराडाबर में आहूत पंचायत स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ता जनता से जुड़े और पार्टी द्वारा किये गये कार्य को बतायें. राज्य की जनता को कांग्रेस ने धोखा दिया है और इस बार जनता धोखेबाजों को सबक सिखाने का काम करेगी. मौके पर जिप सदस्य हीरालाल मुर्मू ने कार्यकर्ताओं को कई चुनावी टिप्स दिये. इस दौरान रिजवान अंसारी दल बल के साथ झामुमो में शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा व संचालन भैरो वर्मा ने की. मौके पर महालाल सोरेन, हलधर राय, शंभु वर्मा, चांदमल मरांडी, मोहन मुर्मू, जोन मुर्मू, गोपिन मुर्मू आदि मौजूद थे.