शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस नौ को
गांडेय. प्रखंड के गोराडीह बरमसिया में नौ नवंबर को शहीदे-आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह जानकारी अंजुमन कमेटी के मो मनीरुद्दीन, जियाउद्दीन अंसारी आदि ने दी. बताया कि शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस में गुलाम रसुल बलयावी, मुफती इमानुल रब, शोएब रजा इलाहाबादी, नात खां हबीब उल्लाह फैजी, जमजम फतेहपुरी, सरफुद्दीन सर्फ, अतहर बोकारवी मुख्य […]
गांडेय. प्रखंड के गोराडीह बरमसिया में नौ नवंबर को शहीदे-आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह जानकारी अंजुमन कमेटी के मो मनीरुद्दीन, जियाउद्दीन अंसारी आदि ने दी. बताया कि शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस में गुलाम रसुल बलयावी, मुफती इमानुल रब, शोएब रजा इलाहाबादी, नात खां हबीब उल्लाह फैजी, जमजम फतेहपुरी, सरफुद्दीन सर्फ, अतहर बोकारवी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को ले पिपराटोल, गोराडीह, कुसैया, अंबाटांड आदि अंजुमन कमेटी के लोग अहम योगदान निभा रहे हैं.