जमुआ : चुनाव को ले नेता रेस, कर रहे दौरा
जमुआ. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दल के नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को जमुआ के झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण दास ने खरगडीहा, चकमंजो, बदडीहा व जगरनाथडीह पंचायत का दौरा किया. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के हाथ को मजबूत करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा ने धुरैता, फतहा व बलगो […]
जमुआ. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दल के नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को जमुआ के झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण दास ने खरगडीहा, चकमंजो, बदडीहा व जगरनाथडीह पंचायत का दौरा किया. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के हाथ को मजबूत करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा ने धुरैता, फतहा व बलगो पंचायत का दौरा किया. कहा कि भाजपा के पक्ष में लोग गोलबंद हो रहे हैं. कांग्रेसी नेता सीताराम पासवान ने क्षेत्र का सघन दौरा किया और कहा कि यहां के लोग स्थायी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. उन्होंने बिजोडीह, श्यामसिंह नावाडीह, मेढ़ोचपरखो, भीखोडीह आदि गांवों का दौरा किया. माले प्रत्याशी अशोक पासवान ने जमुआ व धर्मपुर गांव का दौरा किया और कहा कि लोग माले के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. दलित चेतना मंच के जिलाध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी ने कई गांवों का दौरा किया और कहा कि वह जमुआ की जनता की आवाज बनेगी. राजद नेता प्रदीप हाजरा ने कई गांवों का दौरा कर बताया कि इस बार जमुआ के लोग राजद के पक्ष में आगे आ रहे हैं. राजद लालटेन के सहारे गरीब-गुरबों को अधिकार दिलाने का काम करेगी.