चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : एसडीएमचित्र परिचय: 16- बैठक करते एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी राजधनवार. विधान सभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने कोषांग कर्मियों के साथ धनवार स्थित प्रखंड मनरेगा सभागार में बैठक की. इस क्रम में श्री विद्यार्थी ने कोषांग कर्मियों को उनका दायित्व […]
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : एसडीएमचित्र परिचय: 16- बैठक करते एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी राजधनवार. विधान सभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने कोषांग कर्मियों के साथ धनवार स्थित प्रखंड मनरेगा सभागार में बैठक की. इस क्रम में श्री विद्यार्थी ने कोषांग कर्मियों को उनका दायित्व बोध कराया. साथ ही निर्भीक व निष्पक्ष होकर चुनावी कार्य को अंजाम देने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि गठित कार्मिक, वाहन, आदर्श आचार संहिता, पत्राचार, नियंत्रण कक्ष व मतदाता जागरूकता कोषांग के क्रियाशील होने की सूचना जिला निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह, नोडल पदाधिकारी गिरिडीह, कार्मिक कोषांग गिरिडीह तथा बीडीओ व बीइइओ धनवार को भेज दी गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश वर्मा, बीपीओ उज्ज्वल किशोर, जीपीएस काशीनाथ प्रसाद, रवींद्र कुमार, बमशंकर शर्मा, शिशिर कुमार, कृष्ण मुरारी राय, सीमा कुमारी, दिव्या हेंब्रम, विकास दिवाकर आदि मौजूद थे.