झाविमो नेताओं ने किया पंचायतों का दौरा
राजधनवार. झाविमो प्रखंड कमेटी धनवार के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नीमाडीह व अरखांगो पंचायत का सघन दौरा किया. इस क्रम में पंचायत प्रभारी मुखलाल यादव व सुरेश यादव की उपस्थिति में बूथ कमेटियों का जायजा भी लिया. कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के निर्देश दिये गये. कार्यकर्ताओं ने भी धनवार विस से झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी […]
राजधनवार. झाविमो प्रखंड कमेटी धनवार के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नीमाडीह व अरखांगो पंचायत का सघन दौरा किया. इस क्रम में पंचायत प्रभारी मुखलाल यादव व सुरेश यादव की उपस्थिति में बूथ कमेटियों का जायजा भी लिया. कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के निर्देश दिये गये. कार्यकर्ताओं ने भी धनवार विस से झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उम्मीदवारी की मांग करते हुए उन्हें जिताने की बात कही. मौके पर नंदलाल साव, प्रखंड अध्यक्ष पवन साव, दिलीप पासवान, कपिंद्र मोदी, जिबरैल अंसारी, बिंदेश्वरी पांडेय, आफताब अंसारी आदि मौजूद थे.