नन बैंकिंग के खिलाफ शिकायत
गिरिडीह. नगर थाना इलाके के करबला रोड निवासी विजय कुमार ने नन बैंकिंग कंपनी बेसिल इंटरनेशनल के खिलाफ थाना में शिकायत की है. विजय का कहना है कि वह बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड नामक कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था. उसने 50-60 लोगों का पैसा उक्त बैंक में जमा करवाया, लेकिन नन बैंकिंग […]
गिरिडीह. नगर थाना इलाके के करबला रोड निवासी विजय कुमार ने नन बैंकिंग कंपनी बेसिल इंटरनेशनल के खिलाफ थाना में शिकायत की है. विजय का कहना है कि वह बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड नामक कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था. उसने 50-60 लोगों का पैसा उक्त बैंक में जमा करवाया, लेकिन नन बैंकिंग कंपनी ने किसी का भुगतान किये बगैर ही गिरिडीह शाखा को बंद कर दिया. विजय का कहना है कि बाद में कंपनी ने कहा कि सभी खाता धारकों का दावा के लिए आवेदन भेजे. विजय का कहना है कि दावा करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में अब खाता धारक द्वारा रकम भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है. इससे मेरा पूरा परिवार परेशान है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी केएन सिंह ने कहा कि विजय कुमार नामक व्यक्ति ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.