बेलगाय के प्रधानाध्यापक पर हमला, बाल-बाल बचे
बगोदर : बगोदर प्रखंड के बेलगाय विद्यालय के प्रधानाध्यापक चक्रधर राय के ऊपर सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने बेलगाय-परसिया के मध्य जंगल में हमला कर उनके साथ मारपीट की. उनका गला रेतने का भी प्रयास किया गया. लेकिन सूझबूझ से वह अपनी बाइक लेकर भाग निकल़े बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर 11 बजे […]
बगोदर : बगोदर प्रखंड के बेलगाय विद्यालय के प्रधानाध्यापक चक्रधर राय के ऊपर सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने बेलगाय-परसिया के मध्य जंगल में हमला कर उनके साथ मारपीट की. उनका गला रेतने का भी प्रयास किया गया.
लेकिन सूझबूझ से वह अपनी बाइक लेकर भाग निकल़े बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर 11 बजे वह अपनी बाइक से परसिया संकुल को जा रहे थ़े इसी बीच उन पर हमला हुआ़ हमलावर मुंह बांधे हुए थ़े जिनकी संख्या पांच से छह थी. लेकिन इसकी सूचना खबर लिखे जाने तक श्री राय द्वारा बगोदर थाने को नहीं दी गयी है. श्री राय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर में कराया गया. वह खतरे से बाहर है.