आसमानी बिजली ने ढाया कहर, चार मरे
डुमरी/पीरटांड़ : बुधवार को गिरिडीह में आसमानी बिजली ने ऐसा कहर ढाया कि चार की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलजोर की है. यहां पर काम से घर वापस लौट रहे पांच मजदूरों पर बिजली गिर गयी. वज्रपात से […]
डुमरी/पीरटांड़ : बुधवार को गिरिडीह में आसमानी बिजली ने ऐसा कहर ढाया कि चार की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलजोर की है. यहां पर काम से घर वापस लौट रहे पांच मजदूरों पर बिजली गिर गयी.
वज्रपात से कमलजोर के रहने वाले 35 वर्षीय मो इशारूल व 30 वर्षीय मो अबुल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि नयाधौड़ा का रहना वाला मजदूर मो मुख्तार समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां पर इनका इलाज चल रहा है.
इधर, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खरपोंका के नासीर अहमद अपनी बेटी निकहत प्रवीण के साथ नदी से स्नान कर घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आकर 50 वर्षीय नासीर अहमद की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसकी 8 वर्षीय बेटी निकहत प्रवीण बुरी तरह घायल हो गयी.
निकहत का इलाज पीरटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं निमियाघाट थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात हुआ है. यहां पर अटकी के बंगालीटोला में वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में अपने घर के बाहर बैठे भाभी और देवर आ गये. देवर मिथुन रजक (20 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि भाभी ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
ललिता को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थाना क्षेत्र के धावाटांड़ स्थित विनोद बिहारी महतो उवि में भी वज्रपात हुआ. परिसर में वज्रपात होने से स्कूल में खिड़की के समीप बैठे छात्र नीतीश कुमार (14 वर्ष) व मोती कुमार (13 वर्ष) घायल हो गये. इनका इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
वहीं एक और घटना थाना क्षेत्र के गलाली में घटी है. यहां पर वज्रपात होने से बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़े 18 वर्षीय गणपत तुरी, पांच वर्षीया राखी कुमारी व पांच वर्षीया नेहा कुमारी घायल हो गयी. घायलों का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है.