36 घंटे तक बिजली रही गुल
गिरिडीह. कोयलांचल इलाके के पपरवाटांड़ समेत कई गांव में 36 घंटे तक बिजली गुल रही है. बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे. पेयजल समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा. बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी द्वारा इस इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाती है. इसके लिए बालोडि़गा में एक एमबीए का […]
गिरिडीह. कोयलांचल इलाके के पपरवाटांड़ समेत कई गांव में 36 घंटे तक बिजली गुल रही है. बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे. पेयजल समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा. बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी द्वारा इस इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाती है. इसके लिए बालोडि़गा में एक एमबीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया है. बताया जाता है कि उक्त ट्रांसफॉर्मर को शुक्रवार को ही बदला गया है. ट्रांसफॉर्मर को चार्ज पर लगाया गया है. विभाग का कहना है कि शनिवार की दोपहर से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. शाम से बिजली भी दे दी गयी है.