झाविमो की बैठक में बूथ कमेटी गठन पर चर्चा
चित्र परिचय: 26- बैठक करते झाविमो नेता व कार्यकर्ता देवरी. झाविमो प्रखंड कमेटी की बैठक शनिवार को कोदंबरी में हुई. अध्यक्षता मंजूर अंसारी व संचालन भानू शर्मा ने किया. बैठक में सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने व बूथ कमेटी गठन पर विस्तार से चर्चा की गयी. पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण दास ने कहा कि जनता […]
चित्र परिचय: 26- बैठक करते झाविमो नेता व कार्यकर्ता देवरी. झाविमो प्रखंड कमेटी की बैठक शनिवार को कोदंबरी में हुई. अध्यक्षता मंजूर अंसारी व संचालन भानू शर्मा ने किया. बैठक में सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने व बूथ कमेटी गठन पर विस्तार से चर्चा की गयी. पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण दास ने कहा कि जनता के सहयोग से झाविमो परचम लहरायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर पार्टी सुप्रीमो की सोच से जनता को अवगत कराने का निर्देश दिया. विधानसभा प्रभारी नंदलाल साव ने कहा कि कार्यकर्ता बुलंद इरादों के साथ सभी मतभेद को भुलाकर एकजुट रहें. आम जनता झाविमो की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. मुखिया रामनारायण दास ने कहा कि क्षेत्र में झाविमो की लहर है. मौके पर उप प्रमुख प्रवीण कुमार साहू, संजय सिन्हा, सुनील कुमार साव, प्रवीण वर्मा, दशरथ रविदास, विकास मंडल, संतोष गुप्ता, सदानंद साव, उदय नारायण सिंह आदि लोग मौजूद थे. इस दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर काफी संख्या में लोग झाविमो में शामिल हो गये.