मूंगफली उखाड़ने को ले मारपीट, तीन घायल

गावां. मूंगफली उखाड़ने को ले हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद पिहरा निवासी महेंद्र यादव के बयान पर गावां थाना में कांड संख्या 122/14 भादवि की धारा 147, 148, 341, 329, 326, 307, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला में उमेश यादव, मुकेश यादव, महेश यादव सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:03 PM

गावां. मूंगफली उखाड़ने को ले हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद पिहरा निवासी महेंद्र यादव के बयान पर गावां थाना में कांड संख्या 122/14 भादवि की धारा 147, 148, 341, 329, 326, 307, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला में उमेश यादव, मुकेश यादव, महेश यादव सभी पिता रोहन महतो, रोहन महतो पिता हृदयाल महतो, चंपा देवी पति उमेश यादव, कौशल्या देवी पति महेश यादव, उर्मिला देवी पति मुकेश यादव, जसवा देवी पति मुकेश यादव को अभियुक्त बनाया गया है. महेंद्र यादव ने गावां थाना को दिये आवेदन में कहा कि सभी लोग उसकी खेत में लगी मूंगफली की फसल की चोरी कर रहे थे. मना करने पर टांगी, फरसा व लाठी से हमला कर दिया. इस घटना में प्रमोद यादव, श्रवण कुमार व महेंद्र यादव घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज गावां पीएचसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. सअनि संदीप कुजूर ने कहा कि पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version