माले प्रत्याशी ने किया कई गांवों का दौरा

गावां. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कई पंचायतों का दौरा किया. उन्होंने बिरने, सेरूआ, अमतरो, पथलडीहा, नगवां, पटना एवं बादीडीह समेत कई पंचायतों में जाकर मतदाताओं से संपर्क किया. इस दौरान रामचंद्र साव, रामदेव साव, चांदो पंडित, हीरालाल साव, अर्जुन ठाकुर समेत कई लोग माले में शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि प्रखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:03 PM

गावां. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कई पंचायतों का दौरा किया. उन्होंने बिरने, सेरूआ, अमतरो, पथलडीहा, नगवां, पटना एवं बादीडीह समेत कई पंचायतों में जाकर मतदाताओं से संपर्क किया. इस दौरान रामचंद्र साव, रामदेव साव, चांदो पंडित, हीरालाल साव, अर्जुन ठाकुर समेत कई लोग माले में शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि प्रखंड में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याएं मुंह बाये खड़ी है. इन समस्याओं के समाधान के लिए माले लगातार संघर्ष करती रही है. अब तक सभी पार्टियों ने प्रखंड के लोगों के साथ धोखा किया है. गावां, तिसरी व राजधनवार में बिजली की समस्या जस की तस है. क्षेत्र में पावर ग्रिड का निर्माण नहीं हो सका, यहां डिग्री कॉलेज का भी निर्माण अधर में है. सर्वत्र भ्रष्टाचार चरम पर है. मौके पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, शक्ति पासवान, जिप सदस्य बैद्यनाथ यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version