अलग-अलग मामले में तीन घायल
गिरिडीह. जिले के अलग-अलग स्थानों से आये तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में बेंगाबाद के गोलगो निवासी असगर अंसारी, बंदरकुप्पी की जुगनी देवी और बनियाडीह के दिलीप दास शामिल है. असगर सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है, जबकि जुगनी को मधुमक्खी ने काटकर घायल कर दिया है. बनियाडीह के […]
गिरिडीह. जिले के अलग-अलग स्थानों से आये तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में बेंगाबाद के गोलगो निवासी असगर अंसारी, बंदरकुप्पी की जुगनी देवी और बनियाडीह के दिलीप दास शामिल है. असगर सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है, जबकि जुगनी को मधुमक्खी ने काटकर घायल कर दिया है. बनियाडीह के रहने वाले दिलीप दास ने गलती से जहर का सेवन कर लिया.