40 बच्चों के बीच सोलर लालटेन का वितरण
चित्र परिचय: 14- सोलर लालटेन के साथ बच्चे गिरिडीह. जलछाजन योजना के तहत जिला मत्स्य कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में सोमवार को धनवार व बिरनी प्रखंड के 40 बच्चों के बीच सोलर लालटेन का वितरण किया गया. मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक अनिल कुमार ने कहा कि आइडब्ल्यूएमपी योजना के तहत स्कूली […]
चित्र परिचय: 14- सोलर लालटेन के साथ बच्चे गिरिडीह. जलछाजन योजना के तहत जिला मत्स्य कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में सोमवार को धनवार व बिरनी प्रखंड के 40 बच्चों के बीच सोलर लालटेन का वितरण किया गया. मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक अनिल कुमार ने कहा कि आइडब्ल्यूएमपी योजना के तहत स्कूली बच्चों के बीच सोलर लालटेन वितरण का काम जारी रहेगा. जलछाजन वाले क्षेत्रों में बच्चों को सोलर लालटेन दिया जायेगा. मौके पर प्रेमनाथ मुंडा, अंजना अनुपमा, दिलीप देव, तमन्ना प्रवीण, स्वाति कुमारी, खुर्शीद अनवर, विश्वनाथ आदि मौजूद थे.