अडर-19 टीम केखिलाडि़यों के चयन की प्रक्रिया शुरू
गिरिडीह. जिला क्रिकेट संघ ने सोमवार को अंडर-19 टीम के खिलाडि़यों के चयन के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया. एक टीम के कप्तान प्रतीक प्रकाश व दूसरी टीम के कप्तान मनीष कश्यप थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक प्रकाश की टीम 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. फारूख विश्वास ने 23 और आलम […]
गिरिडीह. जिला क्रिकेट संघ ने सोमवार को अंडर-19 टीम के खिलाडि़यों के चयन के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया. एक टीम के कप्तान प्रतीक प्रकाश व दूसरी टीम के कप्तान मनीष कश्यप थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक प्रकाश की टीम 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. फारूख विश्वास ने 23 और आलम हक ने 32 रन बनाये. किसलय को तीन व प्रवीण को एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी मनीष कश्यप की टीम ने तीन विकेट खोकर 154 रन बनाया और जीत हासिल कर ली. मनीष कश्यप की टीम की ओर से अनुज विद्यार्थी ने 78 नाबाद और राजेश ने 36 रन बनाये. राजेश को चार विकेट तथा बबलू को दो विकेट मिला. अगला चयन मैच 14 नवंबर को होगा. इधर, अखिल भारतीय संथाली शिक्षा परिषद के बैनर तले बेंगाबाद प्रखंड के चपुवाडीह में दो दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. सोमवार को आयोजित मैच में काशीडीह ने 3-0 से सोबराजपुर को हरा दिया. काशीडीह टीम का जिला स्तरीय खेल के लिए चयन किया गया है. यह जानकारी संथाली शिक्षा परिषद के जिला प्रभारी सुनील कुमार मुर्मू ने दी.