राजनगर में जलसा का आयोजन
बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत फुरसोडीह के राजनगर में रविवार की रात को जलसा का आयोजन किया गया. इस दौरान हज करके आये हाजी इदरीश अंसारी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. हजरत मौलाना अबुल कलाम मिसबाही, अनवर हुसैन व एमए तबस्सुम ने एक से बढ़ कर शायर प्रस्तुत किये. मौके पर यूसुफ अंसारी, हदीश अंसारी, […]
बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत फुरसोडीह के राजनगर में रविवार की रात को जलसा का आयोजन किया गया. इस दौरान हज करके आये हाजी इदरीश अंसारी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. हजरत मौलाना अबुल कलाम मिसबाही, अनवर हुसैन व एमए तबस्सुम ने एक से बढ़ कर शायर प्रस्तुत किये. मौके पर यूसुफ अंसारी, हदीश अंसारी, मो अशरफ, मो शमसुल, मो युनूस मियां, ईदी मियां, मो शाहिद, मो हनीफ, मो अल्लाउद्दीन, गुलाम रसूल आदि मौजूद थे.