profilePicture

सत्ताधारियों नेराज्य को लूटा : मीना

मासस प्रत्याशी ने कई गांव का किया दौरा, बैठकचित्र परिचय: 16. बैठक में मौजूद ग्रामीणगिरिडीह. मार्क्सवादी समन्वय समिति की गांडेय विस प्रत्याशी मीना हांसदा सोरेन से सोमवार को कई गांवों का दौरा किया. वह बेंगाबाद, बांसजोर, गांडेय, लुप्पी, किदवासिंघा, महुआर, कर्णपुरा, डोमापहरी, खंडोली, खुटाबांध, दिघरिया समेत कई गांव पहुंची. साठीबाद में मीना हांसदा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

मासस प्रत्याशी ने कई गांव का किया दौरा, बैठकचित्र परिचय: 16. बैठक में मौजूद ग्रामीणगिरिडीह. मार्क्सवादी समन्वय समिति की गांडेय विस प्रत्याशी मीना हांसदा सोरेन से सोमवार को कई गांवों का दौरा किया. वह बेंगाबाद, बांसजोर, गांडेय, लुप्पी, किदवासिंघा, महुआर, कर्णपुरा, डोमापहरी, खंडोली, खुटाबांध, दिघरिया समेत कई गांव पहुंची. साठीबाद में मीना हांसदा ने कहा कि राज्य अलग होने के बाद से ही सत्ता पर काबिज हुई पार्टियों ने राज्य को लुटने का काम किया है. गांडेय विधानसभा में तो समस्या का अंबार है. ऐसे में लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और बदलाव करना होगा. मासस के जिला सचिव मनोहर ठाकुर ने कहा कि लोगों का शोषण हो रहा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में मासस ही एकमात्र विकल्प है. मौके पर बिरसा हांसदा, रोहन दास, रंजीत यादव, सुशीला हांसदा, लखन दास, दिलीप मरांडी, दिनेश मरांडी, राजेश मरांडी, अर्जुन मरांडी, कालाकिशोर टुडू, रसीलाल मरांडी, बबुआ सोरेन, सुरेंद्र चौडे, चुड़ा हांसदा, श्यामलाल समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version