कांग्रेसियों ने किया जनसंपर्क
राजधनवार. कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह व प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर साहा के नेतृत्व में कांग्रेसी तीन दिनों से लगातार जनसंर्पक कर रहे हैं. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष श्री साहा ने दी. बताया कि तरूणियां, पोटमागढ़ा, बेको, बोदगो, चट्टी, धर्मपुर, डुमरगढ़ा, कैलपुर, सिरिया, चट्टान, घोड़थंभा, शहरपुरा आदि कई गांव में दौरा कर लोगों से कांग्रेस के […]
राजधनवार. कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह व प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर साहा के नेतृत्व में कांग्रेसी तीन दिनों से लगातार जनसंर्पक कर रहे हैं. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष श्री साहा ने दी. बताया कि तरूणियां, पोटमागढ़ा, बेको, बोदगो, चट्टी, धर्मपुर, डुमरगढ़ा, कैलपुर, सिरिया, चट्टान, घोड़थंभा, शहरपुरा आदि कई गांव में दौरा कर लोगों से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा. दौरा में गणेश चंद्र पांडेय, दिवाकर सिंह, छोटू राम, सहदेव पासवान, चितो पासवान, राम सिंह आदि शामिल थे.