बीएलओ को मिले कई निर्देश
राजधनवार. विस चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन सह अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को धनवार प्रखंड मनरेगा सभागार में बीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता जीपीएस कांशीनाथ प्रसाद व निर्वाचन कर्मी रवींद्र कुमार ने की. रवींद्र कुमार ने मतदाता सूची के अनुभाग, मतदाता का मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा कंट्रोल टेबल अद्यतनीकरण के साथ जो भी मतदाता अब तक […]
राजधनवार. विस चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन सह अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को धनवार प्रखंड मनरेगा सभागार में बीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता जीपीएस कांशीनाथ प्रसाद व निर्वाचन कर्मी रवींद्र कुमार ने की. रवींद्र कुमार ने मतदाता सूची के अनुभाग, मतदाता का मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा कंट्रोल टेबल अद्यतनीकरण के साथ जो भी मतदाता अब तक मतदाता सूची में नामांकन से वंचित है, उनका नामांकन कराने की सलाह दी. भाग संख्या 249, 271, 246, 218, 247, 255, 288 के बीएलओ ने अनुभाग सुधारने का आवेदन दिया. बैठक में बमशंकर राय, विवेक कुमार, ओमप्रकाश राय, चंद्रदेव सिंह, नीलकंठ पांडेय, ओमप्रकाश वर्मा, प्रकाश बर्णवाल, विनोद रविदास आदि ने भाग लिया.