डीसी व डीडीसी ने किया जागरूकता रथ को रवाना चित्र परिचय: 1- समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना करते डीसी व डीडीसी गिरिडीह. आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने जोर लगा दिया है. मंगलवार को समाहरणालय परिसर से डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा व डीडीसी दिनेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगा. लोकसभा चुनाव 2014 में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. जागरूकता रथ में नुक्कड़ नाटक की टीम भी होगी, जो दूर-दराज के क्षेत्रों में गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा. यह जागरूकता रथ 11-14 नवंबर को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्रों में, 15-19 नवंबर बगोदर विधानसभा क्षेत्रों में, 20-24 नवंबर धनवार विधानसभा क्षेत्रों में, 25-26 डुमरी विधानसभा क्षेत्रों में, 27 नवंबर से 01 दिसंबर तक जमुआ विधानसभा क्षेत्रों में, 02-07 दिसंबर गांडेय विधासभा क्षेत्र तथा 08-11 दिसंबर तक गिरिडीह विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. इस रथ में मौजूद कलाकार लोगों को सामूहिक शपथ दिलायेंगे तथा मतदाता जागरूकता से संबंधित पैंपलेट भी वितरित करेंगे. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, डीएसओ रामचंद्र पासवान, डीपीओ डीके गौतम, डीपीआरओ वीरू प्रसाद कुशवाहा समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे.
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन का जोर
डीसी व डीडीसी ने किया जागरूकता रथ को रवाना चित्र परिचय: 1- समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना करते डीसी व डीडीसी गिरिडीह. आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने जोर लगा दिया है. मंगलवार को समाहरणालय परिसर से डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा व डीडीसी दिनेश प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement