झारखंड में बहेगी जेवीएम की हवा : गोयल- अपठित

चित्र परिचय: 13- पत्रकारों से बातचीत करते मनोज गोयल तिसरी. झाविमो नेता मनोज गोयल ने कहा कि झारखंड में भाजपा नेतृत्व विहीन हो गया है. जब भाजपा में नेता ही नहीं रहे तो कार्यकर्ता बेचारे क्या करे. श्री गोयल मंगलवार को प्रभात खबर से बात कर रहे थे. कहा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र से बोरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

चित्र परिचय: 13- पत्रकारों से बातचीत करते मनोज गोयल तिसरी. झाविमो नेता मनोज गोयल ने कहा कि झारखंड में भाजपा नेतृत्व विहीन हो गया है. जब भाजपा में नेता ही नहीं रहे तो कार्यकर्ता बेचारे क्या करे. श्री गोयल मंगलवार को प्रभात खबर से बात कर रहे थे. कहा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र से बोरो प्रत्याशी को उतारकर भाजपा ने अपना मनसूबा साफ कर दिया है. कहा कि इस क्षेत्र में माले की दाल गलने वाली नहीं है. झामुमो से लोगों का विश्वास टूट गया है. लोगों की पहली पसंद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी है और श्री मरांडी ही झारखंड का चहुंमुखी विकास करने में सक्षम है. पूरे क्षेत्र में जेवीएम की हवा चलेगी, जिसमें विरोधी चारों खाने चित हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version