ग्रामीणों ने सहयोग कर जर्जर सड़क की मरम्मत की
चित्र परिचय : 17. सड़क पर बने गड्ढ़े को मिट्टी से भरते ग्रामीणगिरिडीह. सदर प्रखंड के बक्शीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने माथाडीह कोलहरिया के पास जर्जर हो चुकी बाइपास मुख्य सड़क में मिट्टी भराई कर सड़क के कुछ हिस्से में मरम्मत का कार्य किया है. सोमवार व मंगलवार को यहां के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग […]
चित्र परिचय : 17. सड़क पर बने गड्ढ़े को मिट्टी से भरते ग्रामीणगिरिडीह. सदर प्रखंड के बक्शीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने माथाडीह कोलहरिया के पास जर्जर हो चुकी बाइपास मुख्य सड़क में मिट्टी भराई कर सड़क के कुछ हिस्से में मरम्मत का कार्य किया है. सोमवार व मंगलवार को यहां के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से माथाडीह कोलहरिया के पास गडढ़ों को भरने का कार्य किया. विदित हो कि सदर प्रखंड की बक्शीडीह बाइपास सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस सड़क पर आवागमन करना काफी मुश्किल है. उक्त मार्ग के कई स्थानों पर जर्जर सड़क रहने के कारण आये दिन वाहन फंसते रहते हैं और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मरम्मत कार्य किया. इस संबंध में पंचायत के मुखिया ईश्वर दास ने बताया कि उक्त मार्ग से भारी वाहनों के अलावा छोटे-छोटे वाहनों का परिचालन होता है. सड़क पर गड्ढ़े हो जाने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आये दिन वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने मिट्टी की व्यवस्था कर उक्त मार्ग के कुछ हिस्से में मरम्मत का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्य में विजय कोल, बजरंगी कोल, सुनील ठाकुर, टुपलाल कोल, जगदीश कोल, बजरंगी ठाकुर, राजू दास, सूरज दास, लाला दास, डोमा दास, मोहन दास, पुनिया देवी, रधिया देवी की भूमिका सराहनीय रही.