अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना सीसीएल डीएवी

स्कूल परिसर में खिलाडि़यों का किया गया भव्य स्वागतचित्र परिचय : 11. विजेता टीम के साथ पीओ एके राय, प्राचार्य अभिनव कुमार व अन्यगिरिडीह. उत्तर प्रदेश के रिहंद में आयोजित डीएवी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सीसीएल डीएवी (गिरिडीह) के खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. बेहतर प्रदर्शन किये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

स्कूल परिसर में खिलाडि़यों का किया गया भव्य स्वागतचित्र परिचय : 11. विजेता टीम के साथ पीओ एके राय, प्राचार्य अभिनव कुमार व अन्यगिरिडीह. उत्तर प्रदेश के रिहंद में आयोजित डीएवी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सीसीएल डीएवी (गिरिडीह) के खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. बेहतर प्रदर्शन किये जाने पर बुधवार को सीसीएल डीएवी के छात्रों का स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया गया. मौके पर गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय, प्राचार्य भैया अभिनव कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. विदित हो कि उत्तर प्रदेश के रिहंद में नौ व दस नवंबर को डीएवी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. फाइनल में सीसीएल डीएवी ने चतरा डीएवी को आठ रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इस संबंध में टीम के कप्तान अर्जुन कुमार ने कहा कि धमाकेदार बल्लेबाजी व शाहबाज की घातक गेंदबाजी और सौरभ की शानदार कीपिंग के बूते ही हमलोगों ने खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा अन्य खिलाडि़यों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया था. उन्होंने बताया कि अंतरक्षेत्रीय विजेता बनने के बाद अब स्कूल की टीम पांच दिसंबर को जयपुर में आहूत राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भाग लेगी. मौके पर पीओ एके राय एवं प्राचार्य अभिनव कुमार ने शानदार प्रदर्शन करने पर सभी खिलाडि़यों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर टीम के मैनेजर विजय कुमार पाठक, सपन बनर्जी, एसके सहारे, एचजी तिवारी, केके वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version