इनर व्हील की चेयरमैन ने होर्डिंग का किया अनावरण

चित्र परिचय: 34. कार्यक्रम में उपस्थित क्लब की चेयरमैन व अन्यगिरिडीह. इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रक्टि चेयरमैन पूनम सहाय ने बुधवार को गिरिडीह क्लब का दौरा किया. इस दौरान श्रीमती सहाय ने क्लब को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई टिप्स भी दिये. श्रीमती सहाय ने अंतरराष्ट्रीय इनर क्लब द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

चित्र परिचय: 34. कार्यक्रम में उपस्थित क्लब की चेयरमैन व अन्यगिरिडीह. इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रक्टि चेयरमैन पूनम सहाय ने बुधवार को गिरिडीह क्लब का दौरा किया. इस दौरान श्रीमती सहाय ने क्लब को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई टिप्स भी दिये. श्रीमती सहाय ने अंतरराष्ट्रीय इनर क्लब द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों की जानकारी भी दी. कार्यक्रम के दौरान ही पर्यावरण संबंधी होर्डिंग का अनावरण भी किया. इस होर्डिंग में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. मौके पर रश्मि गुप्ता, चंचल भदानी, प्रभा रघुनंदन, मौसमी सरकार, रूपाश्री खेतान, जसबीर कौर, शबाना रब्बानी, नम्रता राजगढि़या आदि मौजूद थी.