डीपीएस के नये भवन का उद्घाटन 14 को

अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा संस्थान चित्र परिचय: 36. टुंडी रोड में स्थित डीपीएस का नया भवनगिरिडीह. दिल्ली पब्लिक स्कूल के नये भवन का उद्घाटन गिरिडीह में 14 नवंबर को होगा. गिरिडीह-टुंडी रोड में हरसिंगरायडीह के पास बने इस भवन के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीपीएस गिरिडीह के निदेशक रौशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा संस्थान चित्र परिचय: 36. टुंडी रोड में स्थित डीपीएस का नया भवनगिरिडीह. दिल्ली पब्लिक स्कूल के नये भवन का उद्घाटन गिरिडीह में 14 नवंबर को होगा. गिरिडीह-टुंडी रोड में हरसिंगरायडीह के पास बने इस भवन के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीपीएस गिरिडीह के निदेशक रौशन सिंह ने बताया कि छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर स्कूल परिसर में ही हर तरह की सुविधाएं दी गयी है. यह स्कूल अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा. बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग होस्टल की भी सुविधा होगी. खेलकूद के लिए इंडोर गेम्स की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस पुस्तकालय का लाभ आस-पास के लोग भी उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version