कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से 18 ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को दोपहर तीन बजे खत्म हो गयी है. कुल 18 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष दाखिल किया है.
गिरिडीह. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को दोपहर तीन बजे खत्म हो गयी है. कुल 18 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष दाखिल किया है. बता दें कि बीते 26 अप्रैल से पपरवाटांड़ स्थित समाहणालय में कोडरमा लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो शुक्रवार को दोपहर तीन बजे समाप्त हो गयी. नाम वापसी की तिथि छह मई सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक निर्धारित है,
इन्होंने किया नामांकन :
1. अन्नपूर्णा देवी (दो सेट में) – भाजपा2. विनोद कुमार सिंह, (एक सेट में) – सीपीआइएमएल3. प्रो. जयप्रकाश वर्मा (दो सेट में) – निर्दलीय
4. जयनारायण दास – बहुजन मुक्ति पार्टी5. मनोज कुमार, (दो सेट में) – निर्दलीय6. राजेश – निर्दलीय7. बीरेंद्र यादव – निर्दलीय
8. रामेश्वर – निर्दलीय9. सीटन रविदास – बसपा10. मो. सगीर – निर्दलीय11. रामेश्वर प्रसाद यादव – निर्दलीय
12. सुरेंद्र कुमार – निर्दलीय13. जीतलाल किस्कू – निर्दलीय14. तौहिद अंसारी – निर्दलीय15. अजय कृष्णा, (दो सेट) – मूल निवासी समाजपार्टी
16. शहादत अंसारी – निर्दलीय17. आशीष कुमार – राइट टू रिकॉल पार्टी18. अक्लेश्वर साव – लोकहित अधिकार पार्टी
गांडेय विस उपचुनाव ने 13 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा
गिरिडीह.
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. कुल 13 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. कुल 25 नामांकन फार्म भरे गये हैं. कई लोगों ने दो, तो कई लोगों ने तीन सेटों में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. निवार्ची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने वालों में अवधेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, इंतेखाब अंसारी, कल्पना मुर्मू सोरेन, कौशर आजाद, मो. सईद आलम, मो. साबिर अंसारी, शहादत अंसारी, ताहिर अंसारी, मो. जियाउद्दीन अंसारी, गुलाब प्रसाद वर्मा, मुख्तार अंसारी और अर्जुन बैठा शामिल हैं. बताया कि छह मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है और चार मई से स्क्रूटनी की जायेगी. वहीं, गांडेय विधानसभा का उपचुनाव 20 मई की सुबह 7 बजे से 5 बजे होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है