अगलगी से हजारों की क्षति

देवरी. ढेंगाडीह पंचायत के गादीधाम गांव में पप्पू कुमार राय के घर गुरुवार की सुबह आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. भुक्तभोगी पप्पू राय ने बताया कि अगलगी से घर के अंदर रखे अनाज, कपड़ा, लकड़ी, बिचाली जल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:07 PM

देवरी. ढेंगाडीह पंचायत के गादीधाम गांव में पप्पू कुमार राय के घर गुरुवार की सुबह आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. भुक्तभोगी पप्पू राय ने बताया कि अगलगी से घर के अंदर रखे अनाज, कपड़ा, लकड़ी, बिचाली जल कर खाक हो गये. भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है.