जांच के दौरान बोलेरो से छह लाख रुपये बरामद

रकम के स्रोत की जांच शुरूचित्र परिचय: 33. जब्त रकम के साथ थाना प्रभारीडुमरी. विधानसभा चुनाव के लिए अनुमंडलाधिकारी द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार की शाम निमियाघाट थाना क्षेत्र के छोटकी खांखी के समीप एक बोलेरो से छह लाख रुपया बरामद किया है. पुलिस रुपये के स्त्रोत के बारे में जांच कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:07 PM

रकम के स्रोत की जांच शुरूचित्र परिचय: 33. जब्त रकम के साथ थाना प्रभारीडुमरी. विधानसभा चुनाव के लिए अनुमंडलाधिकारी द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार की शाम निमियाघाट थाना क्षेत्र के छोटकी खांखी के समीप एक बोलेरो से छह लाख रुपया बरामद किया है. पुलिस रुपये के स्त्रोत के बारे में जांच कर रही है. बताया जाता है कि उड़नदस्ता टीम के प्रभारी पदाधिकारी महेश कुमार दास व निमियाघाट के एसआइ डी उरांव ने छोटकी खांखी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो जेएच 01एएन 5661 से छह लाख रुपया नकद बरामद किया. बोलेरो सवार विष्णुगढ़ निवासी सुशील कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि वह इलाहाबाद बैंक सुईयाडीह शाखा से रुपया निकाल कर मजदूरी भुगतान व सामान क्रय करने के लिए ले जा रहा था. प्रखंड के टिंगरा रोड में निर्माण कार्य चल रहा है. यहां काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी भुगतान सहित अन्य कार्य के लिए रुपया ले जा रहा था. इधर, निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने बताया कि फिलहाल बरामद रुपये को जब्त कर लिया गया है. शुक्रवार को बैंक खुलने पर रुपये के स्रोत के बारे में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version