हादसे का सबब बन सकता है ओवर ब्रिज

चित्र परिचय: 24- रेलवे गुमटी के समीप बना ओवर ब्रीज डुमरी. डुमरी-गिरिडीह पथ पर पीपराडीह रेलवे गुमटी के समीप बना ओवर ब्रिज कभी भी एक बड़े हादसे का सबब बन सकता है. ग्रांड कोड लाईन के धनबाद-गया रेलखंड पर पीपराडीह के समीप बने इस ओवर ब्रिज के उतरी दिशा के पहुंच पथ के पूर्वी छोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:07 PM

चित्र परिचय: 24- रेलवे गुमटी के समीप बना ओवर ब्रीज डुमरी. डुमरी-गिरिडीह पथ पर पीपराडीह रेलवे गुमटी के समीप बना ओवर ब्रिज कभी भी एक बड़े हादसे का सबब बन सकता है. ग्रांड कोड लाईन के धनबाद-गया रेलखंड पर पीपराडीह के समीप बने इस ओवर ब्रिज के उतरी दिशा के पहुंच पथ के पूर्वी छोर का एक बड़ा हिस्सा बुधवार की रात को अचानक धंस जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. यदि शीघ्र ही मरम्मति कार्य शुरू नहीं किया गया तो कभी भी यहां सड़क धंस सकता है. ज्ञात हो कि 2005-06 में सिंपलेक्स कंपनी के द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था. निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों व कई राजनीतिक दल के नेताओं ने प्राक्कलन की अनदेखी करने व घटिया सामग्री के प्रयोग का मामला जोर-शोर से उठाया था. लेकिन संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की कथित उदानसीनता के कारण कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी. ओवर ब्रिज चालू होने के साथ ही स्थानीय लोगों ने भविष्य में इसके धंसने की आशंका व्यक्त की थी. बताया जाता है कि करीब 40 फीट उंचे इस ओवर ब्रिज के पहुंच पथ के किनारे कंक्रीट के प्लेट खड़ा कर उसमें मिट्टी और मेटल भरा गया था. बुधवार की रात पूरब दिशा का कई प्लेट गिर गया. इस कारण अंदर का मिट्टी और मेटल बाहर निकल गया. इससे सड़क में गोफ बन गया है और सड़क के धंसने की संभावना बढ़ गई है. ज्ञात हो कि यह सड़क जिला मुख्यालय को जीटी रोड से जोड़ता है. इस पथ से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते है.

Next Article

Exit mobile version