50 लीटर महुआ शराब जब्त
गावां. गावां थाना अंतर्गत माल्डा पंचायत के लक्ष्मीपुर में पुलिस ने प्रभु साव के घर पर छापेमारी कर 50 लीटर महुआ शराब के साथ 25 किलो सूखा महुआ जब्त किया है. इस संबंध में गावां थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इस बाबत […]
गावां. गावां थाना अंतर्गत माल्डा पंचायत के लक्ष्मीपुर में पुलिस ने प्रभु साव के घर पर छापेमारी कर 50 लीटर महुआ शराब के साथ 25 किलो सूखा महुआ जब्त किया है. इस संबंध में गावां थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इस बाबत प्रभु साव पिता खरगू साव व मदन साव पिता प्रभु साव के विरुद्ध गावां थाना में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि मौके से बाप-बेटा फरार होने में सफल रहे. छापेमारी अभियान में सअनि संदीप कुजूर भी शामिल थे.